शाजापुर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर के शिव मंदिरों में शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को महादेव को दूल्हे के रूप में सजाया। भक्तों ने उन्हें हल्दी-मेहंदी लगाई और मंगल गीत गा
.
आगामी पांच दिनों तक हर दिन होंगे कार्यक्रम
मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सभी दूल्हे बने महादेव के आकर्षक स्वरूप के दर्शन कर रहे हैं। 22 फरवरी को भी हल्दी लगाकर भगवान का श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर में दिनभर भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चलेगा। आगामी पांच दिनों तक हर दिन धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
ओंकारेश्वर मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि 25 फरवरी को दोपहर 3 बजे मंडप सजेगा। शाम 5 बजे गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकलेगी। 26 फरवरी को विवाह का शुभ मुहूर्त है। 28 फरवरी को दोपहर 3 से रात 10 बजे तक भंडारे होगा।
शिव मंदिरों में हुई सजावट
मंदिरों में विशेष सजावट की जा रही है। रंग-रोगन और विद्युत सज्जा से मंदिरों को सजाया जा रहा है। पुजारी और भक्त मंडल ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।
#शजपर #म #दलह #बन #भलनथ #हलदमहद #स #सज #मदर #महशवरतर #स #पहल #पच #दवसय #शवपरवत #ववह #महतसव #क #हई #शरआत #shajapur #News
#शजपर #म #दलह #बन #भलनथ #हलदमहद #स #सज #मदर #महशवरतर #स #पहल #पच #दवसय #शवपरवत #ववह #महतसव #क #हई #शरआत #shajapur #News
Source link