शाजापुर में स्वर्णकार समाज ने बुधवार रात थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया कि समाज के वॉट्सऐप ग्रुप में एक अज्ञात व्यक्ति, जो खुद को पुष्पाराज पत्रकार बताता है, समाज के वरिष्ठ सदस्यों और पदाधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है
.
समाज के अनुसार, यह व्यक्ति लक्ष्मीनारायण मंदिर के चल रहे नवनिर्माण कार्य को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहा है। साथ ही, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पत्रकार रहे दिवंगत श्री प्रेमनारायण सोनी के परिवार के बारे में भी अपमानजनक बाते बोल रहा है।
मंदिर निर्माण रोकने का प्रयास
जय श्री अजमीढ़ जी मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जिला संगठन, जो पंजीकृत संस्था है, समाज की सहमति से मंदिर और धर्मशाला का निर्माण कार्य करवा रहा है। समाज का आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति इस निर्माण कार्य को रोकने और समाज में विवाद पैदा करने का प्रयास कर रहा है। मंदिर की तराई करने वाले समाजजनों का भी मनोबल गिराने की कोशिश की जा रही है।
सोनी समाज के लोगों ने की कार्रवाई की मांग
समाज के सदस्यों ने चिंता जताई है कि इस तरह की गतिविधियों से समाज में अशांति फैल सकती है। उन्होंने पुलिस से आरोपी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। आरोपी व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी बंद मिला है, जिससे उसकी पहचान और भी संदिग्ध हो गई है।
गौरव सोनी ने कहा कि पुलिस जांच कर उक्त व्यक्ति का पता लगाएं और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।
कोतवाली थाना शाजापुर संतोष सिंह वाघेला ने बताया पुलिस जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
#शजपर #म #दर #शम #सन #समज #न #जञपन #सप #कह #अजञत #वयकत #वटसऐप #गरप #मआपततजनक #टपपण #कर #रह #कररवई #ह #shajapur #News
#शजपर #म #दर #शम #सन #समज #न #जञपन #सप #कह #अजञत #वयकत #वटसऐप #गरप #मआपततजनक #टपपण #कर #रह #कररवई #ह #shajapur #News
Source link