0

शाजापुर में दो समुदायों के बीच झड़प: दो युवक अस्पताल में भर्ती, मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात – shajapur (MP) News

शाजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कांजा में बुधवार रात को दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। इस झड़प में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। जमील और सोहेल नाम के दो युवकों को जिला अस्पताल शाजापुर में भर्ती कराया गया है।

.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल और कोतवाली थाना टीआई संतोष कुमार बाघेला मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में बज्र वाहन के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे हैं। पुलिस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेगी। फिलहाल कोतवाली थाने के बाहर दोनों पक्षों के लोग जमा हैं। अधिकारियों के अनुसार गांव में स्थिति सामान्य है और पूरी तरह नियंत्रण में है।

#शजपर #म #द #समदय #क #बच #झडप #द #यवक #असपतल #म #भरत #मक #पर #अतरकत #पलस #बल #तनत #shajapur #News
#शजपर #म #द #समदय #क #बच #झडप #द #यवक #असपतल #म #भरत #मक #पर #अतरकत #पलस #बल #तनत #shajapur #News

Source link