शाजापुर जिला मुख्यालय में मंगलवार शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब शाजापुर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मां राज राजेश्वरी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इसके बाद मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण से
.
मशाल यात्रा में शामिल होने पहुंचे प्रियव्रत सिंह खिंची ने महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों पर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल, अफसरशाही और बाहुबल के दम पर चुनाव जीतती है। भाजपा ने संविधान और नियमों को ताक पर रख दिया है। यात्रा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, तराना विधायक महेश परमार, विपिन वानखेड़े भी मौजूद हैं।
बता दें कि यह मशाला यात्रा शाम 6 बजे शुरू होनी थी, जो रात 9 बजे शुरू हुई।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Fcongresss-torchlight-rally-started-in-shajapur-134023149.html
#शजपर #म #नकल #कगरस #क #मशल #यतर #नत #बल #धनबल #अफसरशह #और #बहबलक #दम #पर #चनव #जतत #ह #भजप #shajapur #News