शाजापुर में बुधवार को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। बस स्टैंड तक निकली इस शोभायात्रा के बाद धर्मसभा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
.
धर्मसभा में महाराष्ट्र से धार्मिक प्रवक्ता हर्षा दीदी ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी नागरिकों को देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पित रहना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों की मधुर प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को यादगार बनाया। इस आयोजन ने शहर में धार्मिक एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया।
#शजपर #म #नकल #शभयतर #रमलल #परण #परतषठ #क #पहल #वरषगठ #परधरमसभ #म #उमड #शरदधल #shajapur #News
#शजपर #म #नकल #शभयतर #रमलल #परण #परतषठ #क #पहल #वरषगठ #परधरमसभ #म #उमड #शरदधल #shajapur #News
Source link