0

शाजापुर में बजरंग दल कार्यकर्ता पर विशेष समुदाय का हमला, गुस्साए हिंदूवादी नेताओं ने एबी रोड किया जाम

शाजापुर में गुरुवार रात बजरंग दल के मंत्री पर हमले के बाद हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया, बाजार बंद कराया और एबी रोड पर रास्ता जाम कर दिया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एक युवक को पीटा, जिसे पुलिस ने बाद में बचाया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 10:46:19 PM (IST)

Updated Date: Thu, 14 Nov 2024 10:46:19 PM (IST)

गुस्साए कार्यकर्ता बाजार बंद करते हुए। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)

HighLights

  1. बजरंग दल मंत्री पर हमले के बाद विरोध प्रदर्शन।
  2. प्रदर्शनकारियों ने एबी रोड पर रास्ता जाम किया।
  3. प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, शाजापुर। शाजापुर में गुरुवार रात तनाव की स्थिति बन गई। बजरंग दल के विभाग मंत्री राजेश जादम पर मुस्लिम परिवार ने हमला कर दिया। इस घटना से गुस्साए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भोईवाड़ा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर बाजार बंद कराया। उसके बाद एबी रोड पर रास्ता जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक शाजापुर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

गुरुवार को भोईवाड़ा में बजरंग दल के पदाधिकारी राजेश जादम पर हमला हुआ, जिससे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इस हमले के बाद कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और नई सड़क पर रास्ता जाम कर दिया। कुछ देर बाद बाजार भी बंद करवा दिए गए। इसके बाद गुस्साए लोग एबी रोड पहुंचे और वहां भी जाम लगाया। इस दौरान शहर में दहशत का माहौल बन गया, जिससे दुकानदारों और हाथ ठेले वालों ने जल्दी-जल्दी अपनी दुकानें बंद कर दीं। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक अरुण भीमावद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल छह लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी अनूप किरकिरे ने बताया कि भोईवाड़ा में एक हिंदू परिवार रहता है। उसे मुस्लिम समुदाय प्रताड़ित कर रहा है। घर की युवतियों को दुष्कर्म करने की धमकी दी जाती है। बीते दिन उनके यहां पथराव किया गया था। मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को की थी।

एफआइआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। इसे लेकर गुरुवार दोपहर में पीड़ित परिवार की बहनों के साथ हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी यशपालसिंह राजपूत को आवेदन दिया था। युवती ने परिवार को जान का खतरा बताया था।

गुरुवार देर शाम फिर संबंधित लोगों से युवती और उसके परिवार से विवाद किया। बजरंग दल पदाधिकारी माैके पर पहुंचे थे। मुस्लिम परिवार के लोगों ने पदाधिकारी राजेश जादम पर भी हमला कर दिया। इसी को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ता आक्रोशित थे।

भीड़ ने युवक को पीटा

एबी रोड पर रास्ता जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक युवक को पीट डाला। यह युवक घटना के दौरान वीडियो बना रहा था, जिससे गुस्साए लोगों ने उसे पीट दिया। कोतवाली पुलिस का एक सिपाही युवक को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पुलिस अफसरों को मामले की जानकारी देर से मिली। बाद में, एएसपी टीएस बघेल और एसडीओपी त्रिलोकचंद्र पंवार ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से बचाया।

निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन

एएसपी टीएस बघेल ने बताया कि मामला शांत हो गया है और अब प्रशासन की तरफ से निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया और स्थिति सामान्य हो गई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshajapur-mp-crime-shajapur-news-muslim-family-beat-bajrang-dal-karyakarta-in-shajapur-workers-block-ab-road-8359415
#शजपर #म #बजरग #दल #करयकरत #पर #वशष #समदय #क #हमल #गससए #हदवद #नतओ #न #एब #रड #कय #जम