0

शाजापुर में बाइक सवार युवाओं ने किया पथराव: गिरवर गांव में 20 से 25 युवाओं ने दिया घटना को अंजाम – shajapur (MP) News

घाटना के बाद गांव में लगी ग्रामीणों की भीड़।

शाजापुर शहर के गिरवर में सोमवार को मोटरसाइकिल पैर पर चढ़ाने के मामले में हुई कहासुनी को लेकर मंगलवार को 20 से 25 युवक बाइक पर सवार होकर आएं और पथराव कर दिया। युवकों के हाथ में लाठियां भी थी। स्थानीय लोगों के आ जाने से सभी युवक भाग गए। घटना की जानकारी

.

गिरवर निवासी कृष्णा नाथ के मकान का काम चल रहा है। मकान के बाहर सड़क पर वह सोमवार को खड़े हुए थे। इसी बीच बाइक पर सवार एक युवक और महिला वहां से निकले और कृष्णा के पैर पर चढ़ा दी।

इस बात को लेकर कृष्णा की कहासुनी उनसे हुई। युवक के पीछे बैठी महिला परिजनों से हाथापाई करने लगी। युवक और महिला जाते जाते कहकर गए तुम्हें कल देखते हैं। इसके बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में बाइक पर आए युवकों ने पथराव कर दिया। जिससे कृष्णा को चोट आई। स्थानीय लोगों के आ जाने से सभी युवक भाग गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की है।

लालघाटी थाना क्षेत्र में हुई घटना।

डायल 100 से लेकर आए थाने

लाल गाड़ी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने मंगलवार दोपहर 3 बजे बताया विवाद होने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस को भेजा था। डायल हंड्रेड की मदद से फरियादियों को थाने पर लाया गया। जिन्होंने एक शिकायती आवेदन दिया है। आवेदन की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#शजपर #म #बइक #सवर #यवओ #न #कय #पथरव #गरवर #गव #म #स #यवओ #न #दय #घटन #क #अजम #shajapur #News
#शजपर #म #बइक #सवर #यवओ #न #कय #पथरव #गरवर #गव #म #स #यवओ #न #दय #घटन #क #अजम #shajapur #News

Source link