दिसंबर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक पहुंचा
शाजापुर शहर में लगातार चार दिनों से कोहरा, बादल और सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। गुरुवार को कुछ देर के लिए धूप निकली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। लेकिन बादलों ने फिर से आसमान को ढक लिया।
.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को शहर में बारिश होने की संभावना है। जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या कुछ समय के लिए तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद रविवार से सर्दी के और तेज होने की संभावना जताई गई है।
तापमान में उतार-चढ़ाव
दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था। कुछ दिन पहले शाजापुर का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक पहुंच गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि, बाद में तापमान में कुछ वृद्धि हुई और सर्दी से राहत मिली।
गुरुवार का मिला-जुला मौसम
गुरुवार का दिन मौसम के लिहाज से मिला-जुला रहा। सुबह बादल छाए हुए थे, लेकिन कुछ समय बाद धूप निकली। दोपहर में सर्द हवाओं ने ठंड का एहसास कराया। शाम होते-होते सर्द हवाओं ने फिर से शहर में ठंड बढ़ा दी।
#शजपर #म #बदल #और #कहर #छय #सरद #हवओ #न #बढई #ठठरन #मसम #वभग #न #द #बरश #क #सभवन #shajapur #News
#शजपर #म #बदल #और #कहर #छय #सरद #हवओ #न #बढई #ठठरन #मसम #वभग #न #द #बरश #क #सभवन #shajapur #News
Source link