माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 13 मार्च से शुरू होगा। शाजापुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और उत्कृष्ट विद्यालय में यह कार्य किया जाएगा।
.
जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बताया कि शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्राध्यक्षों की ऑनलाइन बैठक भी हो चुकी है। 9 मार्च को मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों की बैठक होगी। इसमें उन्हें कॉपी जांचने की प्रक्रिया और सावधानियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 11 मार्च को विषयवार कॉपियां आएंगी।
इस तरह रहेगा टीचर्स का भुगतान
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार मूल्यांकन में कई बदलाव किए हैं। कक्षा 10वीं की प्रति कॉपी जांचने पर 13 रुपए और कक्षा 12वीं की कॉपी पर 15 रुपए मिलेंगे। 9 किलोमीटर से दूर से आने वाले शिक्षकों को 180 रुपए और इससे कम दूरी वालों को 100 रुपए डीए दिया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने मूल्यांकन के संबंध में निर्देश दिए हैं।
सीसीटीवी से होगी निगरानी
एक शिक्षक को एक दिन में कम से कम 30 और ज्यादा से ज्यादा 45 कॉपियां जांचनी होंगी। पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मूल्यांकन समय सीमा में पूरा किया जाएगा।
#शजपर #म #बरड #परकष #कपय #क #जच #मरच #स #एक #दन #म #कप #तक #जच #सकग #शकषक #ससटव #स #हग #नगरन #shajapur #News
#शजपर #म #बरड #परकष #कपय #क #जच #मरच #स #एक #दन #म #कप #तक #जच #सकग #शकषक #ससटव #स #हग #नगरन #shajapur #News
Source link