0

शाजापुर में लोक अदालत का आयोजन: 318 केसों का निराकरण, 7 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित – shajapur (MP) News

शाजापुर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला शाजापुर एवं तहसील शुजालपुर को मिलाकर कुल 16 खण्डपीठ गठित की गई थीं।

.

लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक, चैक अनादरण, श्रम, बैंक रिकवरी से संबंधित मामले भी रखे गए थे। जिला न्यायाधीश सिराज अली के अनुसार, नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित कुल 755 प्रकरण रखे गए। इनमें से 318 प्रकरणों का निराकरण किया और 7 करोड़ 53 लाख 22 हजार 995 रुपए के अवार्ड पारित किए गए।

लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के 7585 प्रकरण रखे, जिनमें से 636 प्रकरणों का निराकरण कर 38 लाख 12 हजार 911 रुपए की राशि विभिन्न विभागों में जमा हुई। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कुल 1699 व्यक्तियों का लाभान्वित किया गया है।

22 पारिवारिक मामलों को भी आपसी सुलह समझौते के माध्यम से सुलझाया गया। न्यायालय शाजापुर के समक्ष लंबित 1 पारिवारिक मामले में 62 वर्षीय दंपती का राजीनामा कराकर पीठासीन अधिकारी के समक्ष एक-दूसरे को माला पहनाई और राजीनामा करने वाले पक्षकारों को पौधा वितरित कर विवाद नहीं करने की समझाइश दी गई।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Flok-adalat-organized-in-shajapur-134121415.html
#शजपर #म #लक #अदलत #क #आयजन #कस #क #नरकरण #करड #स #अधक #क #अवरड #परत #shajapur #News