शाजापुर के सोमवारिया बाजार स्थित गोवर्धन नाथजी की हवेली में फाग उत्सव मनाया गया। रविवार रात 8:30 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चला।
.
वृंदावन से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण और मीरा का रूप धारण किया। उन्होंने नृत्य प्रस्तुत कर भक्तों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। भक्तों ने श्री कृष्ण और राधा की भक्ति में फूलों और गुलाल से होली खेली।
भजन गायन में ‘बाबा नंद द्वार मची होली’, ‘आज ब्रज में होली रे रसिया’ और ‘होली आई रे मोहन पर रंग डालो’ शामिल थे।
लोगों ने जमकर उड़ाई गुलाल।
मुखिया परिवार ने फाग उत्सव की तैयारियां की थीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। उन्होंने ठाकुर जी के साथ फाग उत्सव का आनंद लिया। होली के त्योहार के करीब आते ही शाजापुर के कृष्ण मंदिरों में फाग के रंग बिखरने लगे हैं। कार्यक्रम के दौरान महाप्रसादी का वितरण भी किया गया।

कलाकारों ने दी कार्यक्रम में प्रस्तुति।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Fpeople-played-holi-with-flowers-in-shajapur-134614642.html
#शजपर #म #लग #न #फल #क #हल #खल #वदवन #क #कलकर #न #रधकषण #बनकर #कय #नतय #shajapur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shajapur/news/people-played-holi-with-flowers-in-shajapur-134614642.html