0

शाजापुर में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंडक: सुबह-शाम के बाद दिन में भी ठिठुरने लगे लोग, दिसंबर की शुरुआत में और गिरेगा तापमान – shajapur (MP) News

शुक्रवार का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रहा

नवंबर का आधा महीना उमस भरी गर्मी के साथ बीता, लेकिन इसके बाद मौसम अचानक सर्द हो गया। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि सुबह-शाम ही नहीं, बल्कि दिन में भी लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, यह ठंड की शुरुआत भर है। दिसंबर के प

.

शनिवार सुबह से ही सर्द हवाओं ने पूरे नगर को अपनी चपेट में लिया। लोग सुबह धूप का आनंद लेते नजर आए। हालांकि शुक्रवार को दोपहर में भी सर्द हवाओं के कारण धूप में गर्मी का एहसास नहीं हुआ। उस दिन अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया। 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली सर्द हवाओं ने ठंड का असर बनाए रखा। दिन में गर्म कपड़े और रात में अलाव का सहारा लेना लोगों की मजबूरी बन गया।

दिसंबर के पहले सप्ताह से और बढ़ेगी ठंड

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि यह ठंड की शुरुआत है। अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट होगी। हवाओं की वजह से रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है। दिन का तापमान भी कम होगा। साथ ही, आगामी दिनों में कोहरे की चादर छाने की भी संभावना है।

बाजारों में छाने लगा सन्नाटा

मौसम में बदलाव का असर बाजारों पर भी दिखने लगा है। पहले जहां रात 10 बजे तक बाजारों में रौनक रहती थी, वहीं अब रात 9 बजे तक सन्नाटा पसरने लगा है। लोग जल्द बाजार से निकलकर अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं।

#शजपर #म #सरद #हवओ #न #बढई #ठडक #सबहशम #क #बद #दन #म #भ #ठठरन #लग #लग #दसबर #क #शरआत #म #और #गरग #तपमन #shajapur #News
#शजपर #म #सरद #हवओ #न #बढई #ठडक #सबहशम #क #बद #दन #म #भ #ठठरन #लग #लग #दसबर #क #शरआत #म #और #गरग #तपमन #shajapur #News

Source link