0

शाजापुर में होलिका दहन, कल धुलेंडी: कलेक्टर-एसपी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने की पूजा, आज रंगों का त्योहार – shajapur (MP) News

शाजापुर में गुरुवार रात 11 बजे सार्वजनिक चंद्रशेखर आजाद होली उत्सव समिति ने आजाद चौक पर परंपरागत विधि-विधान से होलिका दहन किया। कार्यक्रम में कलेक्टर ऋजु बाफना और एसपी यशपाल सिंह राजपूत शामिल हुए। एसडीएम मनीषा वास्कले के साथ बड़ी संख्या में समिति सदस

.

महिलाओं ने कलेक्टर के साथ पूजा-अर्चना की। होलिका माता को हल्दी, चावल, गेहूं की बालियां और नारियल अर्पित किए गए। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से होलिका की परिक्रमा कर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। होलिका दहन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी।

शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी। गुरुवार रात से ही होली का रंग चढ़ने लगा है। लोग गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई। रंग, गुलाल, पिचकारी और विभिन्न मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी। होली का त्योहार भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है। इस बार भी लोग पूरे जोश और उमंग के साथ इस पर्व को मना रहे हैं।

#शजपर #म #हलक #दहन #कल #धलड #कलकटरएसप #समत #बड #सखय #म #लग #न #क #पज #आज #रग #क #तयहर #shajapur #News
#शजपर #म #हलक #दहन #कल #धलड #कलकटरएसप #समत #बड #सखय #म #लग #न #क #पज #आज #रग #क #तयहर #shajapur #News

Source link