0

शाजापुर में 70 से अधिक गोशालाओं में बिजली-पानी की समस्या: भूसे के परिवहन पर रोक की मांग; गोशाला उत्थान संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – shajapur (MP) News

शाजापुर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को गो एवं गोशाला उत्थान संघ ने गोवंश की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें जिले से हो रहे भूसे के परिवहन पर प्रतिबंध, गोशाला में लाइट, पेयजल की व्यवस्था और सरकारी चरागाह से अतिक्रमण हटान

.

उत्थान संघ ने बताया शाजापुर जिले में 70 से अधिक गोशालाएं है। इन गोशालाओं में से अधिकांश में बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में चरनोई भूमि लगभग समाप्त हो चुकी हैं। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। गोवंश के भूखे मरने की नौबत आ रही है। ऐसे में गोवंश के मुख्य आहार भूसे की निरंतर कमी को देखते हुए जिले में इसके परिवहन पर रोक लगाई जाए।

चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाएं

उत्थान संघ ने बताया गोपाल गोशाला ग्राम कुडाना तहसील गुलाना, श्री कष्ण गोशाला गुलाना, शासकीय गोशाला मदाना तहसील गुलाना, शासकीय समूह की गोशाला ग्राम बाडीगांव तहसील गुलाना, श्री देवनारायण गोशाला जाईहेडा तहसील शाजापुर जिले में संचालित हो रही हैं, जिनमें बड़ी संख्या में गोवंश रखकर उनकी देखभाल की जाती है।

कुछ गोशालाओं में लाइट, पेयजल के साथ गोचर भूमि नही होने से समस्या आ रही है। इन गोशालाओं के साथ शेष दर्शाई उक्त गोशालाओं के आस पास काफी मात्रा में शासकीय चरनोई भूमि स्थित है, जिसमें अतिक्रमण है।

अतिक्रमणकारियों से चरनोई भूमि को मुक्त कराया जाएं। इसके अलावा श्री देवनारायण गोशाला के मार्ग में स्थित शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे गायों के परिवहन में परेशानी आती है। यहां से भी अतिक्रमण हटाएं जाएं। गोशालाओं के संबंध में बताई गई परेशानियां शीघ्र दूर की जाएं।

#शजपर #म #स #अधक #गशलओ #म #बजलपन #क #समसय #भस #क #परवहन #पर #रक #क #मग #गशल #उतथन #सघ #न #कलकटर #क #सप #जञपन #shajapur #News
#शजपर #म #स #अधक #गशलओ #म #बजलपन #क #समसय #भस #क #परवहन #पर #रक #क #मग #गशल #उतथन #सघ #न #कलकटर #क #सप #जञपन #shajapur #News

Source link