शाजापुर में एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रविवार को आरोपी धर्मेन्द्र गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
.
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़िता से दोस्ती की। लंबे समय तक बातचीत के दौरान वह लगातार शादी का वादा करता रहा। 30 दिसंबर 2024 को आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि आरोपी शादी के वादे को पूरा नहीं कर रहा था, जिसके बाद पीड़िता ने रविवार रात 8:30 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
#शजपर #यवक #न #शद #क #झस #दकर #कय #दषकरम #सशल #मडय #पर #हई #थ #दसत #थन #पहच #यवत #न #दरज #करई #FIR #shajapur #News
#शजपर #यवक #न #शद #क #झस #दकर #कय #दषकरम #सशल #मडय #पर #हई #थ #दसत #थन #पहच #यवत #न #दरज #करई #FIR #shajapur #News
Source link