0

शाजापुर विधायक से बाइक सवार युवकों ने की अभद्रता: पुलिस ने दोनों को पकड़कर मेडिकल टेस्ट कराया – shajapur (MP) News

शाजापुर में शुक्रवार रात 9 से 10 बजे के बीच दो युवकों ने अपनी बाइक से विधायक के चार पहिया वाहन के सामने कटबाजी की। जब विधायक ने रोका तो दोनों उनसे अभद्रता करने लगे। ऐसे में यहां पर भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों कोतवाली थाने ले गई। दोनों का म

.

शाजापुर विधायक अरुण भीमावद शुक्रवार रात चार पहिया वाहन से शहरी हाईवे पर मां राजराजेश्वरी मंदिर के सामने से निकल रहे थे। इसी दौरान शाजापुर निवासी आकाश गवली और महेंद्र परमार बाइक से विधायक के वाहन से कटबाजी करने लगे। इस पर विधायक ने दोनों को समझाइश दी तो वे अभद्र भाषा का उपयोग करने लगे। पुलिस ने युवकों की बाइक को भी थाने में खड़ा करा लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है।

#शजपर #वधयक #स #बइक #सवर #यवक #न #क #अभदरत #पलस #न #दन #क #पकडकर #मडकल #टसट #करय #shajapur #News
#शजपर #वधयक #स #बइक #सवर #यवक #न #क #अभदरत #पलस #न #दन #क #पकडकर #मडकल #टसट #करय #shajapur #News

Source link