0

शादियों में फिजूलखर्ची रोकने की पहल: 30 अप्रैल को नयागांव में होगा सामूहिक विवाह, यदुवंशी समाज ने लिया फैसला – Harda News

हरदा जिले में यदुवंशी समाज एक अच्छी पहल कर रहा है। समाज ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 30 अप्रैल को टिमरनी के ग्राम नयागांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया है।

.

इस आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए नयागांव में एक व्यापक सामाजिक बैठक की गई। बैठक में हरदा के अलावा नर्मदापुरम, खंडवा, सीहोर, भोपाल और इंदौर से आए समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सामूहिक विवाह सम्मेलन की सफलता के लिए ग्राम नयागांव के सरपंच महेंद्र कुमार पटेल को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए समाज के सदस्यों ने विवाह समारोह में होने वाली अनावश्यक खर्च पर रोक लगाने का फैसला किया। यह निर्णय समाज में फैली फिजूलखर्ची की प्रथा को रोकने और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भागीदारी रही।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Finitiative-to-stop-extravagant-expenditure-in-weddings-134330649.html
#शदय #म #फजलखरच #रकन #क #पहल #अपरल #क #नयगव #म #हग #समहक #ववह #यदवश #समज #न #लय #फसल #Harda #News