धार जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया, जहां आरोपित ने महिला और उसके बच्चों को धमकाकर इंदौर में 15 दिन तक रखा।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 10 Dec 2024 06:23:01 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Dec 2024 06:23:01 PM (IST)
HighLights
- धमकाकर महिला को अगवाकर किया दुष्कर्म
- आरोपी ने बच्चों को जान से मारने की दी धमकी
- 15 दिनों तक इंदौर में कमरे में बंद कर रखा
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: धामनोद थानांतर्गत एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार आरोपित ने बच्चों को जान से मारने की धमकी दे अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। जहांगीरपुरा का रहने वाला आरोपित कमलेश चौहान ने उससे शादी कर पत्नी बना कर रखने का झांसा दिया था और 15 दिनों तक इंदौर में अपने साथ रखा।
महिला के पति ने गुमशुदा की रिपोर्ट लिखाई, इसकी जानकारी लगने पर आरोपित ने महिला और बच्चों को छह दिसंबर को इंदौर से धामनोद वाली बस में बिठा दिया। पुलिस ने कमलेश के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित कमलेश फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है।
रोहित बनकर हिंदू युवती से आरिफ ने की दोस्ती
इंदौर में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोहित बनकर हिंदू युवती से दोस्ती करने वाले आरिफ को स्कीम न.78 में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। बजरंग दल विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया कि मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ बैठा हुआ था। इसके बाद वह उसे कमरे में लेकर गया, तभी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहन बताया, लेकिन वह आरिफ शाह निवासी रतलाम है। उसने बताया कि वह अक्सर इंदौर में युवती से मिलने के आता था और उसी के कमरे पर रहता है। युवती की बहन के साथ वह पढ़ाई करता था। वह पहले से शादीशुदा है और इवेंट का काम करता है। मामले में युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने में शिकायत कर दी गई है।
अंतः वस्त्रों में नाचने ने वाले छात्रों पर छेड़छाड़ का केस
विजयनगर पुलिस ने ब्वायज हॉस्टल के तीन छात्रों पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। उन पर एक महिला ने अंत:वस्त्रों में नाचने और प्रदर्शन करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित छात्र स्कीम-74 स्थित हॉस्टल में रहते हैं।
पीड़िता हॉस्टल के सामने ही रहती है। उसका आरोप है कि छात्र हंगामा करते हैं। 12 नवंबर को भी छात्रों ने अश्लील हरकतें की थी। सोमवार को आरोपित छात्र पुन:अंत्र:वस्त्रों में महिला के घर की ओर देख कर प्रदर्शन करने लगे। पीड़िता ने स्वजन को घटना बताकर तीनों के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया।
Source link
#शदशद #महल #क #दन #पतन #बनकर #रख #बचच #क #जन #स #मरन #क #धमक #दकर #दषकरम
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-married-woman-kept-as-wife-for-15-days-in-dhar-raped-by-threatening-to-kill-children-8371967