0

शादी का कार्ड देने के बहाने बदमाशों ने की लूट: घर में आकर बताने लगे स्कीम; दस्तावेज के लिए किशोरी ने अलमारी खोली तो अड़ा दिया चाकू – Rewa News

रीवा में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां परिजनों के मुताबिक शादी के सीजन में बदमाश कार्ड देने के बहाने घर में पहुंचे। जिसके बाद चाकू की नोक पर नाबालिग किशोरी को डरा-धमकाकर आभूषण लूट ले गए। बताया गया कि घटना के वक्त किशोरी घर में अक

.

पुलिस के मुताबिक, लुटेरों ने पहले शादी का कार्ड देने की बात कही और घर में घुसे इसके बाद अंदर आकर स्कीम बताने लगे। इसके बाद जब किशोरी से आधार कार्ड और दस्तावेज मांगे। उसने घर की अलमारी खोली तो चाकू अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

किशारी के पिता केशव जायसवाल ने बताया कि बदमाश निमंत्रण देने के बहाने घर में दाखिल हुए। घर में किशोरी अकेली थी। जिससे बदमाशों को मौका मिल गया और वे घटना को अंजाम दे पाए।

95 हजार नकदी सहित जेवर लूटे

घटना जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बांस में 26 नवंबर को दोपहर 3 बजे के आसपास हुई। बताया गया कि 15 वर्षीय किशोरी अपने घर के सामने बैठी थी। तभी लाल कलर की बाइक से दो लोग आए। निमंत्रण कार्ड देने का बहाना बनाकर घर के अंदर प्रवेश किए। फिर घर में रखी 95 हजार नगदी सहित सोना चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद घर के बाहर किशोरी रोते हुए बैठी थी। शाम जब पिता केशव जायसवाल पहुंचे। तब बेटी ने सारी घटना बताई। पुलिस ने बुधवार को थाना गढ़ पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लाल बाइक से दो व्यक्ति आए थे। कुछ देर बाद बाहर निकल गए थे। शोर-शराबा नहीं हुआ, इसलिए हम लोगों को शंका नहीं हुई। हमने सोचा की कोई नात-रिश्तेदार होगा।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लाल गांव चौकी प्रभारी आरबी सिंह आरक्षक धनंजय यादव के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि इस तरह के कुछ मामले पहले भी नईगढ़ी और मऊगंज में देखने को मिले हैं। इस तरह का एक मामला बैकुंठपुर से भी सामने आया था। गढ़ वाली घटना में बदमाश स्कीम दिखाने के बहाने वारदात करने में सफल हुए हैं। लूट का मामला पंजीबद्ध किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

#शद #क #करड #दन #क #बहन #बदमश #न #क #लट #घर #म #आकरबतन #लग #सकम #दसतवज #क #लए #कशर #न #अलमर #खल #त #अड़ #दय #चक #Rewa #News
#शद #क #करड #दन #क #बहन #बदमश #न #क #लट #घर #म #आकरबतन #लग #सकम #दसतवज #क #लए #कशर #न #अलमर #खल #त #अड़ #दय #चक #Rewa #News

Source link