सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र की नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग 7 जनवरी को घर में बगैर कुछ बताए कहीं चली
.
शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। इसी बीच नाबालिग घर वापस लौट आई।
मामले में पुलिस ने नाबालिग के बयान लिए। बयानों में पीड़िता ने बताया कि मोबाइल नंबर पर बातचीत के दौरान राजेश पटेल नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों में आए दिन बात होने लगी। 7 जनवरी को राजेश मिलने के लिए मकरोनिया आया। उसने मुझे कन्हैयालाल हॉस्पिटल के पास मिलने के लिए बुलाया। मैं पहुंची तो वह मिला।
वह घूमने की बात कहकर मुझे देवरी लेकर गया। जहां एक कमरे में रखा। उसने कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा। यहीं पर रहो। जिसके बाद उसने रात में आकर जबरदस्ती गलत काम किया। गुरुवार को राजेश पर घर पर नहीं था। मौका देखकर मैं देवरी बस स्टैंड पहुंची और वहां से बस में बैठकर सागर आ गई।
पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजेश के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fminor-raped-on-pretext-of-marriage-sagar-134273998.html
#शद #क #झस #दकर #नबलग #स #दषकरम #फन #पर #हई #थ #दसत #सगर #स #नबलग #क #दवर #ल #जकर #कय #गलत #कम #Sagar #News