रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा में एक युवती के साथ मारपीट की गई। जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती ने अपने ही प्रेमी पर मारपीट का आरोप लगाया है। युवती को शनिवार शाम इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
.
युवती ने बताया कि 6 साल तक शादी का झांसा देकर युवक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब उसने अपने प्रेमी से शादी के बाद कहीं तो गुस्साए प्रेमी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। युवती ने तथा तथाकथित प्रेमी शुभम प्रताप सिंह पर आरोप लगाए हैं। युवती ने बताया कि किसी तरह वह अपनी जान बचाकर उनके चंगुल से छूट कर भागी है। उसकी जान को खतरा है।
लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई हालांकि सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक युवती ने पूरे मामले में अभी कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है। अगर युवती शिकायत दर्ज कराती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
‘मैं अपनी जान बचाकर अस्पताल तक पहुंची’ उधर पीड़ित युवती ने पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। युवती ने कहा कि मैं अपनी जान बचाकर अस्पताल तक पहुंची हूं। उन्होंने मेरे साथ बहुत बुरी तरह से मारपीट की है। पुलिस एमएलसी करवाए तो सारी चीजें निकलकर सामने आ जाएंगी। मुझे हर हाल में न्याय चाहिए। युवक दो बार मेरा गर्भपात भी करवा चुका है।
#शद #क #झस #दकर #सल #तक #कय #दषकरम #रव #म #परम #क #पटई #स #घयल #यवत #क #दव #द #बर #करव #चक #ह #गरभपत #Rewa #News
#शद #क #झस #दकर #सल #तक #कय #दषकरम #रव #म #परम #क #पटई #स #घयल #यवत #क #दव #द #बर #करव #चक #ह #गरभपत #Rewa #News
Source link