भोपाल के छोला मंदिर थाना इलाके में फिल्मी स्टाइल में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती का मंगेतर ऑटो रिक्शा लेकर उसके घर पहुंचा, दरवाजा खटखटाते ही वो आई तो हाथ पकड़कर उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गया। युवती की मां मदद की गुहार लगाते पीछे दौड़ी, लेकिन तब तक वो भाग गया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 21 Dec 2024 09:26:14 AM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Dec 2024 10:17:40 AM (IST)
HighLights
- पुलिस ने इमरान पर अपहरण का केस दर्ज किया।
- सीसीटीवी में कैद हो गई अपहरण की वारदात।
- पुलिस कर रही युवती और इमरान की तलाश।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर एक युवक ने घर में घुसकर एक युवती का अपहरण कर लिया। वह उसे जबरन ऑटो से लेकर फरार हो गया। अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस लापता युवती एवं आरोपित की तलाश कर रही है।
छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक अटल नेहरू नगर निवासी राशिद खान निजी काम करते हैं। शुक्रवार दोपहर को वह काम पर गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी और 22 वर्ष की बेटी मुस्कान मौजूद थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे इमरान नाम का युवक ऑटो से राशिद के घर पहुंचा।
हाथ पकड़कर लड़की को घर के बाहर ले गया
दरवाजा खटखटाने पर मुस्कान ने जैसे ही दरवाजा खोला इमरान घर के अंदर घुस गया। वह हाथ पकड़कर मुस्कान को घर के बाहर लाया और जबरन ऑटो में बैठाकर भाग निकला। युवती की मां ने मदद के लिए शोर मचाते हुए ऑटो के पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन आरोपित फरार हो गया।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई वारदात
वारदात घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इमरान के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। जांच में पुलिस को पता चला है कि पेशे से ऑटो चालक इमरान पहले राशिद खान के मोहल्ले में रहता था।
तब परिवार के लोगों की उससे बातचीत भी होती रहती थी। पहले इमरान से रिश्ते की भी बात चली थी, लेकिन राशिद के परिवार ने शादी करने से मना कर दिया था।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-bhopal-news-fiance-kidnapped-young-girl-from-home-after-her-family-refuse-to-marriage-8373161
#शद #क #बत #रक #त #ऑट #लकर #लडक #क #घर #पहच #दरवज #खटखटन #पर #समन #आई #त #उठ #ल #गय