इंदौर में शादी की सालगिरह के दिन युवक का शव फंदे पर लटके मिला। जानकारी के मुताबिक युवक की रात में उसके ससुर से करीब 5 बार मोबाइल पर बात हुई थी। इसके बाद उसने अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। युवक फेब्रिकेशन का क
.
सदर बाजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रहम्बाग कॉलोनी में निवासी कमल(25) पुत्र सुभाष जाटवा का शव सोमवार सुबह 7 बजे उसके घर पर फंदे से लटका मिला।
कमल देर रात करीब 12 बजे अपने कमरे में गया इसके बाद उसने फांसी लगा ली। मृतक के भाई गगन ने बताया कि उसके ससुर महेश, सास और पत्नी अंजली उसे अलग रहने के लिए दबाव बना रहे थे। इसके कारण वह तनाव में था।
रात में 5 बार ससुर से बात हुई
भाई गगन के मुताबिक रात में ससुर महेश से उसकी 5 बार मोबाइल पर बात हुई थी। ससुर उससे लड़ रहे थे। 15 दिन पहले भी जब कमल ससुराल गया तो ससुर और सास ने झगड़ा किया। पत्नी अंजली को वापस नही भेजा। इसके बाद वह तनाव में चल रहा था।
तीन साल पहले हुई थी शादी
कमल की तीन साल पहले 2 दिसंबर को शादी हुई थी। सोमवार को उसकी सालगिरह थी। पत्नी अजंलि ने भी ससुर के मोबाइल से उससे बात की। पुलिस के मुताबिक अभी किसी तरह का सुसाइड नोट नही मिला है। वह फ्रेबिक्रेशन का काम करता है। परिवार के बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी।
#शद #क #सलगरह #क #दन #यवक #न #कय #ससइड #भई #क #आरप #सस #ससर #और #पतन #अकल #रहन #क #दबव #बन #रह #थ #Indore #News
#शद #क #सलगरह #क #दन #यवक #न #कय #ससइड #भई #क #आरप #सस #ससर #और #पतन #अकल #रहन #क #दबव #बन #रह #थ #Indore #News
Source link