शिवपुरी में शनिवार रात हुई एक शादी में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए है। शादी के अगले दिन रविवार सुबह से ही कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। इसके बाद सोमवार शाम तक लोगों की तबीयत बिगड़ती रही।
.
जानकारी के मुताबिक, पुरानी शिवपुरी निवासी अतीक शिवानी की बेटी की शादी शनिवार को होटल उदय विलास में थी। इस शादी में परिचितों से लेकर रिश्तेदारों तक सभी लोग शामिल हुए। इस शादी में करैरा, झांसी सहित बाहर से भी रिश्तेदार आए थे। शादी में खाना खाने वालों की तबीयत रविवार सुबह से ही बिगड़ने लगी। पहले लोगों को इसका पता नहीं लग सका। जब रविवार की शाम तक एक प्राइवेट अस्पताल में अपने-अपने मरीजों को लेकर रिश्तेदार पहुंचे तब सभी को एहसास हुआ कि शादी में खाना खाने वाले लोग ही उल्टी दस्त और बुखार का शिकार हो रहे हैं।
शादी में खाना खाने वाले अब तक 100 लोग बीमार हो चुके है।
सोमवार को भी भर्ती होने का सिलसिला जारी
प्राइवेट अस्पताल में उपचार करा रहे तबरेज कुरैशी ने बताया कि शादी में खाना खाने के बाद हमारे रिश्तेदारों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। झांसी, करैरा अन्य स्थानों से भी रिश्तेदार आए थे। उनकी भी बीमार होने की खबर मिली हैं। वह सभी भी अपना उपचार करा रहे हैं। शादी में खाना खाने से अब तक 100 से ज्यादा परिचित और रिश्तेदार उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित हो चुके हैं। उन्हें लगता है कि खाने में मिलावटी पनीर या मिलावटी खोया का इस्तेमाल किया गया था। जिसके कारण हमारे लोग बीमार हुए है।
इस मामले में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय ऋषेश्वर से बात करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि आपने द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। तत्काल टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।
#शद #म #खन #खन #स #लग #बमर #उलटदसत #क #शकयत #खन #म #मलवट #पनर #य #खय #क #इसतमल #क #आशक #Shivpuri #News
#शद #म #खन #खन #स #लग #बमर #उलटदसत #क #शकयत #खन #म #मलवट #पनर #य #खय #क #इसतमल #क #आशक #Shivpuri #News
Source link