0

शादी सीजन में सराफा बाजार में रौनक: सोने के भाव स्थिर, चांदी में गिरावट; शकर में तेजी, तेल के दाम स्थिर – Indore News

इंदौर के सराफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव स्थिर बने रहे, जबकि चांदी में मामूली गिरावट देखी गई। वैवाहिक सीजन के चलते बाजार में ग्राहकी बनी हुई है। सोना (केडबरी) का भाव 80,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा, जबकि चांदी (चौरसा) में 300 रुपए की गि

.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2,702 डॉलर प्रति औंस और चांदी का 3,031 सेंट प्रति औंस था। अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है, जिससे कीमती धातुओं के भाव पर असर पड़ा है। साथ ही, हमास-इजरायल के बीच युद्धविराम की संभावनाओं ने भी बाजार में नरमी का माहौल बनाया है।

स्थानीय बाजार में सोना (आरटीजीएस) 81,200 रुपए प्रति दस ग्राम और सोना (91.60) 74,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी का व्यापार आरटीजीएस और टंच दोनों में 91,600 रुपए प्रति किलो के भाव पर हो रहा है। चांदी का सिक्का 1,050 रुपए प्रति नग बिक रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी का रुख होने के बावजूद भारतीय बाजार में शादी के सीजन की वजह से मांग बनी हुई है, जिससे सोने और चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

शकर के दामों में तेजी, 4000 रुपए तक पहुंचने की संभावना

इंदौर थोक बाजार में शकर के दाम शनिवार को 3980 रुपए तक पहुंच गए। पिछले कुछ दिनों से मिलों ने टेंडर भाव बढ़ा दिए थे और वैवाहिक मांग ने सपोर्ट किया है। व्यापारी मानते हैं कि आगे शकर के दाम 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते हैं। चना दाल के दामों में गिरावट आई है और अब थोक बाजार में बेसन के भाव भी नरम पड़े हैं।

तेल के भाव स्थिर, सोयाबीन तेल का कारोबार मजबूत

इंदौर थोक बाजार में सोयाबीन तेल के दाम स्थिर और मजबूत बने रहे। सोयाबीन तेल इंदौर में 1260-1265 रुपए प्रति दस किलो पर स्थिर रहा। सोयाबीन की आवक कम रही है और वैवाहिक आयोजनों के कारण मांग बनी हुई है।

प्याज के दाम में सुधार, आलू-लहसुन के भाव स्थिर

इंदौर की चोइथराम मंडी में प्याज के दामों में सुधार देखा गया, जहां महाराष्ट्र का प्याज 2600 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। लहसुन और आलू के भाव स्थिर बने रहे हैं, जबकि लहसुन का एक लाट 19000 रुपए तक बिकने की खबर है।

इंदौर के सराफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव स्थिर बने रहे।

#शद #सजन #म #सरफ #बजर #म #रनक #सन #क #भव #सथर #चद #म #गरवट #शकर #म #तज #तल #क #दम #सथर #Indore #News
#शद #सजन #म #सरफ #बजर #म #रनक #सन #क #भव #सथर #चद #म #गरवट #शकर #म #तज #तल #क #दम #सथर #Indore #News

Source link