शाम के समय अजनाल किनारे उमड़ी भीड़: सर्व पितृ अमावस्या पर लोगों ने पितरों को वापस लौटसे समय दीपक लगाकर दिखाया उजाला – Harda News

शाम के समय अजनाल किनारे उमड़ी भीड़:  सर्व पितृ अमावस्या पर लोगों ने पितरों को वापस लौटसे समय दीपक लगाकर दिखाया उजाला – Harda News

पितृमोक्ष अमावस्या के अवसर बुधवार शाम को शहर की अजनाल नदी के तट पर दीपावली सा नजारा देखने को मिला। पितृपक्ष का समापन सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के साथ हो गया। शाम को अमावस्या के दिन शहर की अजनाल नदी के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगो

.

ऐसी मान्यता है कि पितृ अपने वंशजों के हाथ से तर्पण ग्रहण करके वापस चले जाते हैं। इस दौरान पितृ अपने वंशजों को भरपूर आशीर्वाद भी देना नहीं भूलते। अजनाल के तट पर अपने पुरखों को विदाई देने आई मयूरी सराफ का कहना है कि सीहोर के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अमावस्या के अवसर पर किसी भी सरोवर, नदी या तालाब के किनारे शाम के समय दक्षिण दिशा में दीया लगाने को कहा था।

उनके अनुसार इस विधि को करने से सारे पितृ दोष समाप्त हो जाते हैं। वहीं, पितृ प्रदोष काल में पानी पीने आते हैं। तब वे पितृ लोक जाते समय अपने परिजनों को खुशहाली, सुख, समृद्धि एवं उन्नति का आशीर्वाद देकर पितृ लोक जाते हैं। उन्हीं के बताए अनुसार सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या की शाम को बड़ी संख्या में लोगों ने दीपक लगाकर अपने पुरखों को विदाई दी है और जाते समय वो अपने परिजनों को अच्छा से अच्छा आशीर्वाद देकर अपने लोक को लौटे।

देखिए तस्वीरें…

#शम #क #समय #अजनल #कनर #उमड़ #भड़ #सरव #पत #अमवसय #पर #लग #न #पतर #क #वपस #लटस #समय #दपक #लगकर #दखय #उजल #Harda #News
#शम #क #समय #अजनल #कनर #उमड़ #भड़ #सरव #पत #अमवसय #पर #लग #न #पतर #क #वपस #लटस #समय #दपक #लगकर #दखय #उजल #Harda #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *