0

शावक ने बोर्ड उखाड़ा, की अठखेलियां: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट्स हुए रोमांचित, बनाया वीडियो – Umaria News

उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बाघ शावक की अठखेलियां देखने को मिली हैं। बाघ शावक सौसर से निकलकर सौसर में लगे बोर्ड को निकालकर खेलते हुए दिखाई दिया।

.

मंगलवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में पर्यटक जंगल सफारी में बाघ, बाघिन और शावक के साथ वन्य प्राणियों के दीदार के लिए निकले थे। इसी दौरान राजा सौसर के पास कांटीवाह बाघिन का लगभग दो साल का शावक सौसर में लगे बोर्ड को निकालकर मुंह में दबाकर जंगल की ओर चला गया। पर्यटकों ने शावक के अंदाज को देखकर रोमांचित हो गए। शावक का वीडिया भी बना लिया। कांटीबाह बाघिन की टेरिटरी खितौली जोन है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अभी 165 से अधिक बाघ हैं।

#शवक #न #बरड #उखड़ #क #अठखलय #बधवगढ़ #टइगर #रजरव #म #टरसटस #हए #रमचत #बनय #वडय #Umaria #News
#शवक #न #बरड #उखड़ #क #अठखलय #बधवगढ़ #टइगर #रजरव #म #टरसटस #हए #रमचत #बनय #वडय #Umaria #News

Source link