शासकीय अधिकारी-कर्मचारी निगम-मंडल एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा की बैठक बुधवार को भोपाल में आयोजित हुई। जिसमें कर्मचारी एवं पेंशनर्स की मांगों पर चर्चा के साथ जनवरी-2025 में कर्मचारी मिलन समारोह आयोजित करने पर चर्चा हुई। समारोह की तारीख बाद में घोषित क
.
बैठक में पुरानी पेंशन बहाल करने, प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने, संविदा, विनियमित, आउटसोर्स कर्मचारी, अतिथि शिक्षक अतिथि विद्वान, कंप्यूटर ऑपरेटर, अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने, अतिशेष शिक्षक की प्रथा बंद करने, शासकीय सेवकों की सेवा निवृत्ति आयु 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष कर पूर्ण पेंशन का लाभ देने पर चर्चा हुई। मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रमोद तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष उदित भदोरिया ने बताया कि मोर्चे का प्रयास होगा कि प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों को एकजुट कर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाए।
बैठक में मोर्चे के संयोजक प्रमोद तिवारी, अध्यक्ष उदित भदोरिया, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, संरक्षक अशोक वर्मा एवं कर्मचारी कांग्रेस के भोपाल जिला अध्यक्ष विजय गुजरे, शिक्षक कांग्रेस से मोहित सक्सेना, शारदा सिंह परिहार, कुष्ठ कर्मचारी संघ से एलएस वर्मा, संविदा कर्मचारी संघ से एलएन पाराशर, पंचायत सचिव संगठन से नरेंद्र सिंह राजपूत, मोर्चे के जिला अध्यक्ष भानु तिवारी, मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर रैकवार, बीके श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, राजेश पाटीदार, इंद्र मोहन पटेल, सुनीति शुक्ला, मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अध्यक्ष संगीता मिश्रा, मोर्चे के उपाध्यक्ष आरजी माथुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे
#शसकय #अधकरकरमचर #नगममडल #एव #पशनरस #सयकत #मरच #क #बठक #जनवर #म #करमचर #मलन #समरह #हग #आयजत #मग #पर #हई #चरच #Bhopal #News
#शसकय #अधकरकरमचर #नगममडल #एव #पशनरस #सयकत #मरच #क #बठक #जनवर #म #करमचर #मलन #समरह #हग #आयजत #मग #पर #हई #चरच #Bhopal #News
Source link