0

शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर: साइबर क्राइम से बचने के लिए इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, अन्य सोशल अकाउंट के पासवर्ड छिपाकर रखें – Bhopal News

शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, कादम्बिनी शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल ने मानव अधिकार दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसमें साइबर क्राइम से बचने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट के

.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवमंगल सिंह (सेवानिवृत न्यायाधीश) एवं अध्यक्ष सेवा भारती महानगर भोपाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मूल अधिकारों का हकदार है। हमारे समाज में सबसे बड़ी कमजोरी आज भी जागरूकता की है। जीवन जीने और स्वतंत्र रहने का अधिकार है। मानव अधिकार प्रत्येक व्यक्ति के लिए है। हम अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए साधन तो तलाशते हैं परन्तु अपने अधिकारों को जानने की कोशिश नहीं करते और समझौते पर जोर देते हैं।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि ऋचा जेन एसीपी निशातपुरा संभाग भोपाल, अभय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी भोपाल, दीपेश ठाकुर वरिष्ठ एडवोकेट भोपाल, डॉ. जयश्री मिश्रा प्राचार्य गीतांजलि महाविद्यालय भोपाल, दिनेश शर्मा अध्यक्ष कादम्बिनी शिक्षा समिति एवं पीएलवी उपस्थित रहे। जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं संरचना की जानकारी दी। उन्होंने नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, लोक अदालत, मध्यस्थता योजना, प्री-लिटिगेशन मीडिएशन, मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम संबंधी प्रावधान, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के रखरखाव और कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में जानकारी दी।

एसीपी निशातपुरा ऋचा जैन ने बताया कि हमें कानून का पालन करना चाहिए, हमें अपने आसपास की जानकारी रखना चाहिए। साइबर क्राइम से बचने के लिए अपने मोबाइल का पासवर्ड, आईडी किसी को न दें। साथ ही अपना पासवर्ड किसी को न दें और पासवर्ड बदलते भी रहें। असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल भोपाल दीपेश कुमार ठाकुर ने भारतीय संविधान के अधीन 6 मौलिक अधिकार-समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार के बारे में बताया गया।

इस अवसर प्राचार्य डॉ.जयश्री मिश्रा ने छात्राओं को जनोपयोगी जानकारी दी। दिनेश शर्मा ने महिला हेल्प लाइन नंबर 1090,181,1930,100आदि के बारे विस्तार से जानकारी दी। अंत में छात्राओं ने प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर अतिथियों ने दिए।

#शसकय #गतजल #कनय #सनतकततर #सवशस #महवदयलय #म #वधक #सकषरत #शवर #सइबर #करइम #स #बचन #क #लए #इसटरगरम #फसबक #अनय #सशल #अकउट #क #पसवरड #छपकर #रख #Bhopal #News
#शसकय #गतजल #कनय #सनतकततर #सवशस #महवदयलय #म #वधक #सकषरत #शवर #सइबर #करइम #स #बचन #क #लए #इसटरगरम #फसबक #अनय #सशल #अकउट #क #पसवरड #छपकर #रख #Bhopal #News

Source link