0

शासकीय तालाब गोचर की भूमि पर अतिक्रमण: टोंक खुर्द तहसील स्थित निपानिया के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत – Dewas News

देवास जिले की टोंक खुर्द तहसील के ग्राम निपानिया स्थित शासकीय तालाब गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण बुधवार को कलेक्टर कार्यालय आवेदन लेकर पहुंचे।

.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि गांव में सर्वे नं. 181 और 182 पर शासकीय तालाब बना है। जिसमें अवैध कुएं का निर्माण कर ट्यूबवेल भी लगाया गया है। जिस पर आसपास के किसान तालाब की पाल तोड़कर अतिक्रमण कर रहे है।

उन्होंने आवेदन में बताया कि तालाब के आसपास अतिक्रमण होने से आम जनता को पशुओं को पानी पिलाने में परेशानी हो रही है। जबकि, तालाब की भूमि गोचर वाली है। ग्राम निपानिया में किसी भी किसान को मिट्टी की आवश्यकता होती है, तो वह भी तालाब से किसी को मिट्टी नहीं निकालने देते है।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी ग्राम पंचायत में तहसीलदार को आवेदन दिया गया था, जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले में संज्ञान लेकर अतिक्रमण हटाया जाए।

#शसकय #तलब #गचर #क #भम #पर #अतकरमण #टक #खरद #तहसल #सथत #नपनय #क #गरमण #न #कलकटर #स #क #शकयत #Dewas #News
#शसकय #तलब #गचर #क #भम #पर #अतकरमण #टक #खरद #तहसल #सथत #नपनय #क #गरमण #न #कलकटर #स #क #शकयत #Dewas #News

Source link