0

शाहरुख के फैन की हुई थी प्रमोशनल इवेंट में मौत: अल्लू अर्जुन की ही तरह किंग खान पर भी लगे थे चार्जेस, जानिए क्या था पूरा वाक्या

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या के चार्जेस लगाए गए हैं। वहीं एक्टर ने खुद भी मृतिका के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है, हालांकि ये इस तरह का इकलौता मामला नहीं हैं। अल्लू अर्जुन से पहले शाहरुख खान पर भी भगदड़ में मारे जाने वाले फैन की हत्या से जुड़े चार्जेस लग चुके हैं।

दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म रईस साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान ने क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई से दिल्ली तक सफर किया था। इस दौरान 23 जनवरी 2017 को शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए वडोदरा स्टेशन पर इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि भगदड़ में 45 साल के फरदीन खान खान की हार्टअटैक से मौत हो गई।

पॉलिटिकल लीडर जीतेंद्र सोलंकी ने शाहरुख को फरदीन की मौत का आरोपी बताते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन पर आईपीसी और रेल्वे एक्ट की कई धाराएं लगाई गई थीं। मामले में शाहरुख खान को समन किया गया था। हालांकि कोर्ट ने शाहरुख खान को माफी मांगने की शर्त पर बरी कर दिया था।

कोर्ट से राहत मिलने के बावजूद गुजरात के एक शख्स ने तत्कालीन यूनियन मिनिस्टर को लेटर लिखकर शाहरुख के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी।

शाहरुख खान ने जारी किया था ऑफिशियल स्टेटमेंट

विवादों के बीच शाहरुख खान ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें लिखा था, मेरे साथ उस दिन मेरे साथ काम करने वाली एक लड़की भी ट्रैवल कर रही थी। उसके अंकल उससे मिलने आ रहे थे, लेकिन भीड़ में उन्हें हार्ट अटैक आ गया। हमने खुशी से ये सोचकर सफर शुरू किया था कि हम साथ में समय बिताएंगे, लेकिन हमारे करीबी ने एक अपने को खो दिया। ये बेहद दुखद है।

पुष्पा-2 देखने पहुंची महिला की हुई मौत

फिल्म पुष्पा 5 दिसंबर को रिलीज हुई है। इस दिन अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी कि रेवती नाम की महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। हाल ही में अल्लू अर्जुन ने महिला के प्रति संवेदना व्यक्त कर उसके परिवार को 25 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Source link
#शहरख #क #फन #क #हई #थ #परमशनल #इवट #म #मत #अलल #अरजन #क #ह #तरह #कग #खन #पर #भ #लग #थ #चरजस #जनए #कय #थ #पर #वकय
2024-12-08 02:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshahrukhs-fan-died-in-a-promotional-event-like-allu-arjun-fan-in-pushpa-2-event-134082988.html