36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाहरुख खान ने हील ही में साउथ फिल्म डायरेक्टर सुकुमार से मुलाकात की। जिसके बाद से यह खबर सामने आ रही है कि एक्टर की अगली फिल्म की कहानी पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड होगी। इस फिल्म को सुकुमार डायरेक्ट करेंगे।
साथ काम कर करेंगे शाहरुख-सुकुमार
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख और सुकुमार रूरल पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म में साथ काम करेंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान एंटी हीरो का रोल प्ले करेंगे। यह फिल्म देसी टच वाली होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान की सुपरस्टार इमेज देखने को मिलेगी। फिल्म में जाति जैसे सामाजिक मुद्दों को भी दिखाया जाएगा। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। पहले खबर थी कि शाहरुख खान और सुकुमार इंटेंस और डार्क साइकोलॉजिकल थ्रिलर में साथ काम करेंगे।

पहले ‘किंग’ और ‘पठान 2’ पर काम करेंगे शाहरुख
रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान पहले ‘किंग’ और ‘पठान 2’ पर काम करेंगे। तो वहीं सुकुमार भी रामचरण के साथ अपनी अगली फिल्म RC- 12 और पुष्पा- 3 में बिजी हैं। जिसके कारण शाहरुख और सुकुमार के प्रोजेक्ट को शुरू होने में काफी लंबा समय लगेगा।

पहले भी साउथ डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं
इससे पहले भी शाहरुख खान साउथ के कई फिल्ममेकर्स के साथ काम कर चुके हैं। साल 1998 में शाहरुख ने डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ फिल्म ‘दिल से’ में काम किया था। इसके बाद साल 2000 में साउथ सुपरस्टार और डायरेक्टर कमल हासन की फिल्म हे राम में नजर आए थे। साल 2001 में संतोष शिवन की फिल्म अशोक में भी काम किया था। संतोष शिवन ने फिल्म दिल से में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम किया था। इतना ही नहीं साल 2002 में एक्टर, तमिल फिल्म डायरेक्टर के. एस. अधियमन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में नजर आए। इस फिल्म में शाहरुख के साथ सलमान और माधुरी दीक्षित भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हालांकि, इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस नहीं रहा।

इसके बाद शाहरुख खान साल 2023 में एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिेकॉर्डतोड़ कमाई की थी। शाहरुख और एटली की फिल्म ने कुल 1148.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Source link
#शहरख #खन #और #सकमर #सथ #कम #करग #फलम #क #कहन #पलटकल #डरम #बसड #हग #एट #हर #क #रल #पल #करग #एकटर
2025-03-17 14:44:12
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshahrukh-khan-and-sukumar-will-work-together-134658693.html