0

शाहरुख खान का पॉपुलर टीवी शो फौजी का बनेगा सीक्वल: दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होगा, विक्की जैन, गौहर खान के अलावा ये स्टार्स आएंगे नजर

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान का आइकॉनिक सीरियल फौजी अब 35 साल बाद टीवी पर वापसी करने वाला है। फिल्ममेकर संदीप सिंह ने दूरदर्शन के साथ मिलकर फौजी 2 का अनाउंसमेंट किया है। ये शो सेना के लोगों की चुनौतियों, संघर्षों और दोस्ती पर आधारित होगा। इसमें नए कलाकारों को अहम रोल में दिखाया जाएगा।

फिल्ममेकर संदीप सिंह ने कहा, ‘हम टीवी के सबसे बेहतरीन शो में से एक को नए और मजेदार तरीके से वापस ला रहे हैं। 1989 का ‘फौजी’ ने हमें शाहरुख खान जैसा एक्टर दिया। देखते ही देखते शाहरुख बॉलीवुड के बादशाह बन गए। अब ‘फौजी 2’ के साथ, मैं फिर से इतिहास बनाना चाहता हूं और हर भारतीय, खासकर युवाओं से जुड़ना चाहता हूं।’

फौजी 2 का अनाउंसमेंट

फौजी 2 का अनाउंसमेंट

फौजी 2 में नजर आएंगे से स्टार्स

‘फौजी 2’ में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगे। इस शो में विक्की कर्नल संजय सिंह के रोल में नजर आएंगे। गौहर खान लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर का किरदार निभाएंगी, जो हथियार चलाने में स्पेशलैटी रखने वाली कैडेट ट्रेनर हैं।

फौजी 2 में गौहर खान और विक्की जैन नजर आएंगे।

फौजी 2 में गौहर खान और विक्की जैन नजर आएंगे।

इसके अलावा इस शो से 12 एक्टर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे। इसमें आशिष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्रा सोनी, अमरदीप फोगाट, अयान मनचंदा, नील सतगुप्ता, सुवंश धार, प्रियांशु राजगुरु, अमन सिंह दीप, उदित कपूर, मानषी और सुष्मिता भंडारी जैसे न्यूकमर एक्टर्स का नाम शामिल हैं।

इन स्टार्स का फौजी 2 से डेब्यू होगा।

इन स्टार्स का फौजी 2 से डेब्यू होगा।

इन स्टार्स का फौजी 2 से डेब्यू होगा।

इन स्टार्स का फौजी 2 से डेब्यू होगा।

फौजी 2 में 11 गाने होंगे

‘फौजी 2’ में 11 गाने होंगे। इसका टाइटल ट्रैक सोनू निगम ने गाया है। इसमें श्रेयास पुराणिक का संगीत होगा और शरद केलकर का वॉयस ओवर होगा। ‘फौजी 2’ को संदीप सिंह, विक्की जैन, जफर मेहंदी और समीर हालिम प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि इसे अभिनव परीक डायरेक्ट करेंगे। उनके साथ निशांत चंद्रशेखर भी देंगे। ये शो दूरदर्शन पर हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी और बंगाली में टेलीकास्ट होगा। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

फौजी सीरियल में शाहरुख खान ने डेब्यू किया था।

फौजी सीरियल में शाहरुख खान ने डेब्यू किया था।

शाहरुख खान ने फौजी से किया था डेब्यू बता दें, साल 1989 में फौजी सीरियल आया था, जिसमें शाहरुख खान ने अभिमन्यू राय नामक जूनियर फौजी का किरदार निभाया था। इस सीरियल की वजह से वो घर-घर में फौजी बनकर फेमस हो गए थे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#शहरख #खन #क #पपलर #टव #श #फज #क #बनग #सकवल #दरदरशन #पर #टलकसट #हग #वकक #जन #गहर #खन #क #अलव #य #सटरस #आएग #नजर
2024-10-16 01:30:00
https://www.bhaskar.com/entertainment/news/shah-rukh-khan-1989-fuji-serial-sequel-with-vikas-jain-gauahar-khan-133810051.html