0

शाहरुख ने कार्तिक आर्यन की दी होस्टिंग टिप्स: राजस्थानी भी सिखाई; IIFA के प्री-इवेंट में पहुंचे थे दोनों

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन शुक्रवार शाम मुंबई में IIFA 2025 के प्री-इवेंट में शामिल हुए। इस मौके पर शाहरुख को कार्तिक को होस्टिंग टिप्स देते हुए देखा गया। उन्होंने एक्टर को राजस्थानी भी सिखाई।

शाहरुख और कार्तिक का यह वीडियो IIFA ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इवेंट से जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही भी मौजूद रहीं।

कार्तिक आर्यन इस साल राजस्थान के जयपुर में IIFA के 25 वें संस्करण की मेजबानी करने वाले हैं। यह सेरेमनी 8 और 9 मार्च को होने वाली है।

देखें वीडियो….

शाहरुख ने कार्तिक को सिखाया कि राजस्थानी अंदाज में अपनी मेजबानी से दर्शकों को कैसे इंप्रेस किया जाए। उन्होंने कहा- कार्तिक 25वें साल की मेजबानी करने जा रहे हैं। बस इसलिए कि मैं उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकूं, उनको मैं सिखाता हूं कि जयपुर में शुरुआत कैसे करनी है। तो आपको (कार्तिक) यह कहकर शुरुआत करनी होगी, ‘पधारा म्हारे IIFA’ (IIFA में आपका स्वागत है)।

कार्तिक ने यह लाइन दोहराई, जिसके बाद शाहरुख ने उनसे कहा- पधारो म्हारे देस, राजस्थान (मेरे राज्य, राजस्थान में आपका स्वागत है)। फिर दोनों ने दर्शकों का अभिवादन ‘खम्मा घणी (राजस्थानी में अभिवादन)’ कहकर भी किया।

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार 2024 की फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था। आने वाले समय में वे हेरा फेरी 3, प्रेम की शादी, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

वहीं, शाहरुख खान को आखिरी बार 2023 की फिल्म डंकी में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्म की लिस्ट में डंकी का नाम शामिल है। इस फिल्म में वे बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे।

Source link
#शहरख #न #करतक #आरयन #क #द #हसटग #टपस #रजसथन #भ #सखई #IIFA #क #परइवट #म #पहच #थ #दन
2025-01-25 04:59:33
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshahrukh-gave-hosting-tips-to-kartik-aryan-134354848.html