14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में शाहरुख ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है, जिसके बाद कंगना ने एक्टिंग फील्ड में जाने वाले स्टारकिड्स पर तंज कसते हुए आर्यन की तारीफ की है।
कंगना ने शाहरुख की अनाउंसमेंट वाली पोस्ट री-शेयर कर इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में लिखा है, ये बहुत बढ़िया है कि फिल्मी फैमिलीज के बच्चे सिर्फ मेकअप लगाकर, वजन कम कर, तैयार होकर खुद को एक्टर समझने से आगे कुछ कर रहे हैं। हम सबको मिलकर इंडियन सिनेमा के स्टैंडर्ड को ऊपर उठाना चाहिए, क्योंकि समय की यही मांग है। जिनके पास संसाधन हैं वो अकसर आसान रास्ता चुनते हैं।
आगे कंगना ने आर्यन खान की तारीफ करते हुए लिखा है, हमें कैमरे के पीछे और लोग चाहिए। ये अच्छी बात है कि आर्यन खान ने ऐसा रास्ता चुना, जिससे कम लोग गुजरे हैं। मैं उसके बतौर फिल्ममेकर और राइटर डेब्यू का इंतजार कर रहा हूं।
बताते चलें कि 19 नवंबर को शाहरुख खान ने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा था, ये बेहद खास दिन है, जब जनता के सामने नई कहानी प्रेजेंट की जा रही है। आज ये और भी खास है क्योंकि रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट और आर्यन खान नेटफ्लिक्स पर अपनी नई सीरीज दिखाने जा रहे हैं। इसमें कहानी, अराजकता, विभत्य सीन और बहुत सारा फन और इमोशन है। आगे बढ़ो और लोगों का मनोरंजन करो आर्यन और याद रखना कि शो बिजनेस जैसा कोई और व्यवसाय नहीं है।
कुछ समय पहले आर्यन ने ठुकराया था 120 करोड़ रुपए का ऑफर
आर्यन खान स्टारडम सीरीज से डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज को इंडियन सिनेमा के बैकड्रॉप पर बनाया गया है। कुछ महीनों पहले आर्यन को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म से सीरीज के स्ट्रीमिंग राइट खरीदने का 120 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था। हालांकि उन्होंने ये कहते हुए ऑफर ठुकरा दिया था कि वो जब तक इसके स्ट्रीमिंग राइट्स नहीं बेचेंगे, जब तक इसे पूरा न कर लें।
रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज में सलमान खान, शाहरुख खान और रणबीर कपूर कैमियो करने वाले हैं। वहीं लक्ष्य लालवानी सीरीज के लीड एक्टर होंगे, जिसे 6 एपिसोड में बताया गया है।
…………………………………………..
इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-
एक्टर नहीं साइंटिस्ट बनाना चाह रहे थे शाहरुख:बोले- एक्टिंग की कोई प्लानिंग नहीं थी, फेलियर होने पर बाथरूम में रोता हूं
शाहरुख ने कहा कि एक्टिंग करना उनका लक्ष्य नहीं था। वे साइंटिस्ट बनने के लिए पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन पिता के निधन के बाद उन्होंने साइंटिस्ट बनने की पढ़ाई छोड़ दी। उसके बाद उन्होंने कॉमर्स और मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। पूरी खबर पढ़िए…
Source link
#शहरख #न #क #आरयन #क #डयरकटरयल #डबय #क #अनउसमट #सटरकडस #पर #तज #कस #कगन #रनट #बल #बढय #ह #हर #कई #तयर #हकर #खद #क #एकटर #नह #समझ #रह
2024-11-20 07:32:40
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshahrukh-announces-aryans-directorial-debut-kangana-ranaut-said-its-great-that-children-from-film-families-are-going-beyond-133989636.html