0

शिकार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार: करंट फैलाकर बेरमा में 2 सांभर मारे थे, धान के पैरा में मिला मांस – Maihar News

वन रेंज मैहर की बीट बेरमा में 2 सांभर का शिकार करने वाले 2 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है। आरोपियों के कब्जे से सांभर का मांस और शिकार में उपयोग में लाया गया सामान जब्त कर लिया गया है।

.

करंट बिछाकर किया शिकार

रेंजर सतीश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, दो दिन पहले (26 दिसंबर) को बीट गार्ड को बेरमा बीट में 2 सांभर के मृत पड़े होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर मौका मुआयना किया गया। मौके पर 11 केवी की लाइन से करंट बिछी तार वगैरह मिली। शिकार की संभावनाओं के बीच वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई।

सतना वन मंडल के डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई। डॉग सीताराम कुशवाहा के खेत मे रखे धान के पैरा तक ले गया। तलाशी में पैरा के बीच सांभर का मांस मिला।

डॉग देख भाग निकले आरोपी

इधर, डॉग की निशानदेही पर आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि सीताराम पिता लखन कुशवाहा अपने 2 साथियों के साथ डॉग देखकर भाग गया है। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सीतराम को हनुमान मंदिर और उसके एक साथी राजेश कुशवाहा को मैहर पुलघटा से गिरफ्तार कर लिया।

सांभर के सींग, पैर और मांस बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर सांभर के सींग, पैर और मांस समेत रक्त रंजित कुल्हाड़ी, खेत में छिपाई तार बरामद कर ली गई है। आरोपियों ने 25 दिसंबर की रात शिकार करना स्वीकार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अभी एक आरोपी जितेंद्र सिंह जित्तू निवासी मैहर फरार है।

#शकर #करन #वल #आरप #गरफतर #करट #फलकर #बरम #म #सभर #मर #थ #धन #क #पर #म #मल #मस #Maihar #News
#शकर #करन #वल #आरप #गरफतर #करट #फलकर #बरम #म #सभर #मर #थ #धन #क #पर #म #मल #मस #Maihar #News

Source link