मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की भोपाल जिला इकाई ने बसंत पंचमी पर बैरसिया विकासखंड में विशेष कर्तव्य बोध कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि और विद्याभारती के प्रांतीय संगठन मंत्री निखिलेश माहेश्वरी ने शिक्षकों को कर्तव्य बोध कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों
.
उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे छात्रों को स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र धर्म के कार्य में जुटने की प्रेरणा दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर ने कहा कि जब भगवान राम और कृष्ण को भी मानव रूप में अपने कर्मयोगी होने का प्रमाण देना पड़ा, तो हमें भी राष्ट्रहित में अपना जीवन समर्पित करना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन और वंदना से हुई। मंच पर प्रांत संगठन मंत्री राजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष नागेश पांडे, जिला सचिव देवेंद्र पचौरी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी विकास चौहान, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, पूर्व कोलार तहसील अध्यक्ष हृदयेश दुबे, वर्तमान भोपाल महानगर अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव, हुजूर तहसील अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, हुजूर तहसील सचिव शिव बहादुर यादव, मनीष यादव समेत विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बैरसिया तहसील अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने किया।
#शकषक #सघ #क #करतवय #बध #करयकरम #बरसय #म #सपनन #छतर #म #रषटरय #चतन #जगए #सवम #ववकनद #और #नतज #स #पररण #ल #नखलश #महशवर #Bhopal #News
#शकषक #सघ #क #करतवय #बध #करयकरम #बरसय #म #सपनन #छतर #म #रषटरय #चतन #जगए #सवम #ववकनद #और #नतज #स #पररण #ल #नखलश #महशवर #Bhopal #News
Source link