खरगोन पुलिस ने एक शिक्षक से लगभग 17 लाख रुपए सरकारी राशि हड़पने वाले 2 अपराधियों पर कार्रवाई की है। दोनों आरोपी 3 साल से फरार चल रहे थे। जिसे मुखबिर की सूचना पर महेश्वर से गिरफ्तार किया गया। दोनों इंदौर क्षेत्र में फरारी काट रहे थे।
.
पुलिस ने अकाउंटेंट हितेश निरगुडे और उसके साडुभाई अंतिम पिता कन्हैया लाल पिपल्दे को महेश्वर से गिरफ्तार किया। बलकवाड़ा टीआई रितेश यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी हितेश ने एरियर राशि और अन्य लगभग करीब 17 लाख रुपए साडू भाई अनंती के खाते में ऑनलाइन डाल दी थी। उन्होंने 6 लाख रुपए की रकम खर्च भी कर दी थी।
17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की हुई थी शिकायत
साल 2021 में कसरावद BEO और बालकवाड़ा प्राचार्य दिलीप पिता भालचंद्र करपे ने पुलिस को सहायक शिक्षक सुमेर सिंह मंडलोई के प्रकरण में FIR करने का आवेदन दिया था। संकुल केंद्र मगरखेड़ी में सहायक ग्रेड-3 पर पदस्थ हितेश निरगुड़े ने अपने साथियों के साथ करीब 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की जानकारी दस्तावेजों सहित दी थी। जिसपर धारा 409, 420, 467, 468 भादवि का केस दर्ज किया गया। मामले में बलकवाडा पुलिस ने FIR के बाद आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश भी दी लेकिन सफलता नहीं मिली थी।
#शकषक #स #धखधड #क #आरपय #क #जल #इदर #कषतर #म #कट #रह #थ #फरर #महशवरस #गरफतर #Khargone #News
#शकषक #स #धखधड #क #आरपय #क #जल #इदर #कषतर #म #कट #रह #थ #फरर #महशवरस #गरफतर #Khargone #News
Source link