शिखर धवन और सुरेश रैना खेलेंगे लीजेंड 90 लीग, इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट – India TV Hindi
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना, न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर जैसे दिग्गजों के साथ लीजेंड 90 लीग की शुरुआत होने जा रही है, जो क्रिकेट की दुनिया में एक नया रोमांच लेकर आएगा। 6 फरवरी से 18 फरवरी तक रायपुर में होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडियेटर्स, दुबई जाइंट्स, गुजरात सैम्प आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, रॉयल किंग्स पंजाब और राजस्थान किंग्स शामिल हैं। 90 गेंदों वाली यह फटाफट लीग अपने अनूठे फॉर्मेट के कारण क्रिकेट इतिहास में एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।
दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल
लीग के निदेशक शिवैन शर्मा ने इस टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि लीजेंड 90 लीग की यात्रा हमारे और दर्शकों दोनों के लिए शानदार होने वाली है। इसमें क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गजों की भागीदारी और इसके अनोखे 90 गेंदों के फॉर्मेट का संयोजन दर्शकों को एक रोमांचक अनुभव देगा। हमें यकीन है कि यह नया फॉर्मेट क्रिकेट में एक नया मानदंड स्थापित करेगा।
इस लीग में भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के मार्टिन गुप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे बड़े नाम शामिल हैं। दिल्ली रॉयल्स में रॉस टेलर और शिखर धवन का अनुभव होगा, जबकि हरियाणा ग्लेडियेटर्स की कमान हरभजन सिंह के हाथों में होगी। वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान किंग्स का हिस्सा होंगे, और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन दुबई जाइंट्स के लिए खेलेंगे।
क्या बोले शिखर धवन
अपने वापसी के बारे में शिखर धवन ने कहा कि मैं इस सीजन में दिल्ली रॉयल्स के लिए खेलूंगा और पूरी तरह से तैयार हूं कि मैदान पर अपना शानदार प्रदर्शन करूं। मैं लंबे समय से मैदान से बाहर था, लेकिन मेरे फैंस से मिले प्यार के लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं। इसके अलावा, मोइन अली और मार्टिन गुप्टिल जैसे धुरंधरों की भागीदारी से इस लीग की चमक और बढ़ जाएगी। इस लीग के फॉर्मेट की खासियत यह है कि इसमें सिर्फ 90 गेंदों का खेल होगा, जिससे खेल और भी तेज और रोमांचक हो जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के बीच कौन सी टीम ट्रॉफी जीतने में सफल होती है।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो गया बड़ा खुलासा, इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली और केएल राहुल
U19 Women’s T20 World Cup: आज से हो रहा टूर्नामेंट का आगाज, जानें कब और कैसे लाइव देख सकेंगे मैच
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#शखर #धवन #और #सरश #रन #खलग #लजड #लग #इस #दन #शर #हग #टरनमट #India #Hindi