0

शिप्रा नदी में डूब रहे युवक को होमगार्ड ने बचाया-वीडियो: नरसिंह घाट में डूब रहा था, कूदकर बचाई जान – Ujjain News

क्षिप्रा में डूब रहे युवक को होमगार्ड के जवान ने बचाया।

रंगपंचमी के बाद नरसिंह घाट पर नहाने गए युवक की जान उस समय मुसीबत में पड़ गई जब वो गहरे पानी में चला गया। जिसके बाद होमगार्ड के जवान ने उसे डूबता देख शिप्रा नदी में कूदकर युवक की जान बचा ली। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें जवान युवक को पानी से बा

.

होमगार्ड हेमलता पाटीदार ने बताया-

रंग पंचमी के अवसर पर क्षिप्रा के घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसको देखते हुए अलग-अलग घाटों पर 120 अधिकारी, होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवान आपदा बचाव प्रबंधन में लगाए गए थे। बुधवार दोपहर 2 बजे के तिलकेश्वर कॉलोनी पिपली नाका नरसिंह घाट निवासी शुभम नकवाल गहरे पानी में चला गया। वह डूबने लगा था।

QuoteImage

रिंग फेंककर बचाने का प्रयास किया

शुभम को डूबते हुए देखकर उसके साथी ने बचाने का प्रयास किया गया किंतु वे भी उसे बचाने में असफल रहे। तभी घाट पर मौजूद होमगार्ड और SDRF जवान विजयपाल एवं विजय दायमा ने तत्काल रिंग (लाइफ बॉय) फेंक कर बचाव का प्रयास किया। लेकिन, डूब रहे दोनों युवक उसे पकड़ने में असमर्थ रहे। तभी होमगार्ड जवान धर्मेंद्र डाबी ने तत्काल पानी में छलांग लगा दी। इसके बाद दोनों युवकों ने तैराकी कर लाइफ बॉय के जरिए सुरक्षित जीवित बचा लिया।

जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया-

QuoteImage

रंग पंचमी के मौके पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया था। जवानों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

QuoteImage

#शपर #नद #म #डब #रह #यवक #क #हमगरड #न #बचयवडय #नरसह #घट #म #डब #रह #थ #कदकर #बचई #जन #Ujjain #News
#शपर #नद #म #डब #रह #यवक #क #हमगरड #न #बचयवडय #नरसह #घट #म #डब #रह #थ #कदकर #बचई #जन #Ujjain #News

Source link