0

शिल्पा शिरोडकर ‘बिग बॉस 18’ से बाहर: विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा का सहारा पड़ा भारी; फिनाले से पहले जानें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में सिर्फ 5 दिन बाकी हैं और इस बीच एक चौंकाने वाला मिड इविक्शन हुआ है। शिल्पा शिरोडकर को शो से बाहर कर दिया गया है।

क्या वजह बनी शिल्पा के बाहर होने की?

हाल ही में हुए मीडियावालों के साथ एक खास एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर पर यह आरोप लगाया गया था कि वह शो में अपनी जगह बनाए रखने के लिए विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा जैसे मजबूत कंटेस्टेंट्स के सहारे चल रही थीं। साथ ही, उनकी परफॉर्मेंस को लेकर भी सवाल उठाए गए थे।

शो के दौरान शिल्पा ने कई बार टास्क में अपनी कमजोरियों को स्वीकार किया, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद थी कि वह फिनाले तक जरूर पहुंचेंगी।

चाहत पांडे का इविक्शन भी था चौंकाने वाला

शिल्पा से पहले, चाहत पांडे को भी ‘बिग बॉस 18’ से बाहर कर दिया गया था। चाहत को शो की मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक माना जाता था और उनका इविक्शन भी ऑडियंस के लिए एक बड़ा झटका था।

शो के इतने करीब आकर बाहर होना न केवल शिल्पा और चाहत बल्कि उनके फैंस के लिए भी निराशाजनक है।

टॉप 6 कंटेस्टेंट्स

अब टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें विवियन डीसेना, चुम दारंग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करणवीर मेहरा और ईशा सिंह शामिल हैं। यह सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

फिनाले की तैयारी जोरों पर

शो के मेकर्स ने फिनाले को और भी भव्य बनाने के लिए खास तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो मेकर्स ‘बिग बॉस’ के पिछले सीजन के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स और इस सीजन के प्रतियोगियों के सपोर्टर्स को भी फिनाले के लिए बुला रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#शलप #शरडकर #बग #बस #स #बहर #ववयन #डसन #और #करणवर #महर #क #सहर #पड #भर #फनल #स #पहल #जन #टप #कटसटटस
2025-01-15 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshilpa-shirodkar-out-of-bigg-boss-18-134293049.html