गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष्य में बुधवार शाम 5 बजे शिव धाम कुंडेश्वर में दीपदान का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में अनेक साधु-संत और श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान जमडार नदी की महा आरती की गई। साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम
.
वैदिक सनातन परिवार के संयोजक दुष्यंत तिवारी ने बताया कि पिछले तीन सालों से मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती पर दीपदान का आयोजन किया जा रहा है। आज शाम शिवधाम कुंडेश्वर स्थित जमडार नदी के उषा कुंड पर दीपदान का कार्यक्रम रखा गया।
जमडार नदी की महा आरती की गई।
साथ ही भजन संध्या, महा आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विजय राघव मंदिर के महंत सुधीर मिश्रा, एसडीएम संजय दुबे, भाजपा नेता राजेंद्र तिवारी, विवेक चतुर्वेदी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम जायसवाल सहित साधु संत और विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
शाम 4 बजे से भजन संध्या के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शाम 5:30 बजे साधु संत और श्रद्धालुओं ने नदी में दीपदान किया। साथ ही नदी की महा आरती उतारी गई। वैदिक सनातन परिवार की ओर से राष्ट्र कल्याण की मंगल भावना को ध्यान में रखकर हर साल मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
#शवधम #कडशवर #म #जमडर #नद #म #कय #दपदन #गत #जयतमकषद #एकदश #पर #भकत #न #क #महआरत #सधसत #हए #शमल #Tikamgarh #News
#शवधम #कडशवर #म #जमडर #नद #म #कय #दपदन #गत #जयतमकषद #एकदश #पर #भकत #न #क #महआरत #सधसत #हए #शमल #Tikamgarh #News
Source link