0

शिवपुरी की दो छात्राओं ने जीते गोल्ड मेडल: रायपुर में आयोजित हुई 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया – Shivpuri News

लक्ष्मी बाई मिलाला और निशा भिलाला ने जीता गोल्ड मेडल।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिवपुरी की दो छात्राओं ने गोल्ड मैडल जीता है। लक्ष्मी बाई मिलाला और निशा भिलाला ने अंडर 14 के कुराश खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दो गोल्ड मैडल हासिल किए हैं। द

.

कोच शिवनाथ सिंह बैस और शिशुपाल रघुवंशी ने बताया कि रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के कुराश खेल में अंडर 14 बालिका के खिलाड़ियों के रूप में मध्यप्रदेश की ओर से शिवपुरी की लक्ष्मी बाई मिलाला और निशा भिलाला ने प्रतिनिधित्व किया था। दोनों ने अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता है।

दोनों छात्राओं को जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक राजेन्द्र कुमार जाटव, प्रभारी प्राचार्य अर्चना शर्मा, उप-प्राचार्य प्रदीप झा और सभी शिक्षकों, समस्त विद्यालय परिवार द्वारा बधाई देकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

#शवपर #क #द #छतरओ #न #जत #गलड #मडल #रयपर #म #आयजत #हई #68व #रषटरय #सतरय #शलय #करड #परतयगत #म #परदश #क #परतनधतव #कय #Shivpuri #News
#शवपर #क #द #छतरओ #न #जत #गलड #मडल #रयपर #म #आयजत #हई #68व #रषटरय #सतरय #शलय #करड #परतयगत #म #परदश #क #परतनधतव #कय #Shivpuri #News

Source link