0

शिवपुरी की रेप पीड़िता के लिए 48 घंटे अहम: 6 दिन बाद भी मासूम की हालत स्थिर; मां की CM से गुहार-उसे जिंदा मत छोड़ना – Gwalior News

5 साल की रेप पीड़ित बच्ची की हालत स्थिर है।

शिवपुरी जिले के दिनारा क्षेत्र के एक गांव में 22 फरवरी को दरिंदगी की शिकार हुई 5 साल की मासूम का ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में इलाज चल रहा है। जब वह यहां लाई गई थी तो उसकी जान बचाना चुनौती था। चार दिन पहले दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद उसके प्राइवेट प

.

मासूम अस्पताल में दर्द से तड़प रही है। बीच-बीच में होश आता है तो मां की तरफ देखती है। पिता से बेटी की हालत देखी नहीं जा रही है। वे एक बार भी उसे देखने आईसीयू में नहीं जा सके। इस बीच बच्ची की मां ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई है। कहा कि उस दरिंदे ने मेरी बेटी की जिंदगी खराब कर दी है, उसे जिंदा मत छोड़ना।

इधर, डॉक्टर्स का कहना है कि अब वह स्थिर है, लेकिन अगले 48 घंटे उसके लिए कठिन हैं। इन 48 घंटे में उसकी हालत नहीं बिगड़ती है तो सबकुछ काबू में माना जा सकता है। मौत के मुंह से उसे निकाल लाए हैं, लेकिन रिकवर कब तक होगी इसको लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।

आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया।

चेहरे और प्राइवेट पार्ट्स पर 10 से ज्यादा घाव

कमलाराजा अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि जब बच्ची को ग्वालियर लाया गया था उसकी हालत बेहद नाजुक थी। मासूम के चेहरे, लिप्स, गर्दन और प्राइवेट पार्ट्स पर 10 से ज्यादा गहरे घाव थे। सबसे बड़ी समस्या उसके प्राइवेट पार्ट्स के घाव थे। बच्ची को बेहोश कर ऑपरेशन किया गया। प्राइवेट पार्ट्स पर 28 टांके लगाने पड़े। आंत को कट कर अलग से मलद्वार बनाया गया है।

मां को देखती है और रोने लगती है

पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. विनय माथुर, एसआर डॉ. चित्रांगदा और स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञों की कड़ी निगरानी में बच्ची को रखा गया है। हर एक घंटे में डॉक्टर बच्ची का हेल्थ अपडेट ले रहे हैं। जब बच्ची को होश आता है तो डॉक्टर उससे बात करना चाहते हैं लेकिन वह जवाब नहीं देती। वह मां को देखती है और रोने लगती है।

मां बोलीं-फांसी पर लटकाओ या गोली मार दो

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में मासूम की मां ने दैनिक भास्कर को बताया कि बेटी से पास ही रहने वाले एक लड़के ने दरिंदगी की है। बच्ची छत पर खेल रही थी। बेटी ने होश में आने पर बताया कि वो मुझे कईया (गोद) में उठाकर ले गया। इसके बाद गंदी हरकत कर पीटा।

यह बताते-बताते बच्ची की मां भी रोने लगी। कहा कि…

QuoteImage

उस दरिंदे को कड़ी सजा मिले। मेरी सीएम से अपील है कि उसे फांसी पर लटकाया जाए या गोली मार दें। सीएम साहब…वो जिंदा नहीं रहना चाहिए।

QuoteImage

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है।

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है।

बच्ची का सिर कई बार दीवार पर मारा

घटना 22 फरवरी को शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एक गांव की है। यहां 5 साल की बच्ची को एक नाबालिग (17 साल 5 माह) शराब के नशे में छत से उठाकर ले गया। उसने पास ही सूने मकान में उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने कई बार बच्ची का सिर दीवार पर मारा। बताया जा रहा है कि उसने बच्ची के पैर पर पैर रखकर चीरने का प्रयास किया। इस बीच बच्ची के छोटे भाई और अन्य कुछ बच्चों ने उसे देख लिया।

वे चीखने लगे तो वह मासूम को छोड़ कर भाग गया। घटना के समय बच्ची की मां उसे तलाश रही थी, क्योंकि 2 से ज्यादा घंटे से वह नहीं मिल रही थी। जबकि बच्ची का पिता झांसी से इलाज कराकर लौट रहा था। जब वह तलाश करते पड़ोस के खाली घर में पहुंचे तो वहां खून से लथपथ मासूम पड़ी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह खबर भी पढ़ें…

5 साल की बच्ची से पड़ोसी लड़के ने रेप किया:प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटा, सिर दीवार पर पटका: शिवपुरी की घटना

#शवपर #क #रप #पड़त #क #लए #घट #अहम #दन #बद #भ #मसम #क #हलत #सथर #म #क #स #गहरउस #जद #मत #छड़न #Gwalior #News
#शवपर #क #रप #पड़त #क #लए #घट #अहम #दन #बद #भ #मसम #क #हलत #सथर #म #क #स #गहरउस #जद #मत #छड़न #Gwalior #News

Source link