0

शिवपुरी के अंबेडकर पार्क में तोड़फोड़: प्रतिमा के पास लगी लोहे की रेलिंग क्षतिग्रस्त; भीम आर्मी ने की शिकायत – Shivpuri News

शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र स्थित अंबेडकर पार्क में अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़फोड़ की। डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास लगी 9 फुट लंबी लोहे की रेलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

.

रविवार शाम को पार्क में घूमने आए लोगों ने घटना की सूचना भीम आर्मी को दी। इसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता रात 9 बजे कोतवाली पहुंचे। अजीत जाटव की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता इस घटना से नाराज हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है।

#शवपर #क #अबडकर #परक #म #तडफड #परतम #क #पस #लग #लह #क #रलग #कषतगरसत #भम #आरम #न #क #शकयत #Shivpuri #News
#शवपर #क #अबडकर #परक #म #तडफड #परतम #क #पस #लग #लह #क #रलग #कषतगरसत #भम #आरम #न #क #शकयत #Shivpuri #News

Source link