दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन जान नहीं बच पाई।
शिवपुरी के पिछोर थाना क्षेत्र के बाचनौर चौराहा के पास सोमवार रात 8 बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दो अलग-अलग बाइक सवारों की मौत हुई है। पिछोर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
जानकारी के मुताबिक टक्कर पिछोर के बाचनौर चौराहा के पेट्रोल पंप के सामने हुई। राहगीरों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। 15 मिनट के अंदर 108 एम्बुलेंस का पायलट गोर लाल और एएमटी वितेश यादव मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने तत्काल दोनों घायलों को पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान संजीव किलो पिता गनेशी लाल कोली (22) और दूसरी बाइक सवार सालिग राम बंशकार पित सुन्दर लाल बंशकार के रूप में हुई है। पिछोर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
#शवपर #क #पछर #म #द #बइक #क #टककर #द #यवक #क #मत #मनट #म #पहच #एबलस #हसपटल #जत #समय #दम #तड #Shivpuri #News
#शवपर #क #पछर #म #द #बइक #क #टककर #द #यवक #क #मत #मनट #म #पहच #एबलस #हसपटल #जत #समय #दम #तड #Shivpuri #News
Source link