शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे में थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूसरी पर प्राचीन शीतला माता मंदिर में चोरी हो गई। चोर मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नगदी चुराकर ले गए। वारदात को अंजाम देने से पहले शातिर चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैम
.
समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार की रात अज्ञात चोर शीतला माता मंदिर के एक दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए। समिति के सदस्यों का मानना है कि मंदिर में चोरी से पहले रेकी की गई थी।
सीसीटीवी तोड़ा, डीवीआर साथ ले गए चोर
चोरों ने की वारदात से पहले मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और डीवीआर भी चुरा कर ले गए। जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके। चोरी की शिकायत के बाद दिनारा पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Fchari-in-sheetla-mata-temple-of-shivpuri-134208137.html
#शवपर #क #शतल #मत #मदर #म #चर #दनपतर #क #तल #तड़कर #नकद #पर #क #ससटव #तडकर #डवआरसथ #ल #गए #चर #Shivpuri #News