शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में फोरलेन हाईवे पर शनिवार देर शाम सड़क हादसा हो गया। गिलगवां के पास एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में मामा की मौत हो गई वहीं भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
जानकारी के मुताबिक सेसई गांव का रहने वाला सनीदेवल प्रजापति सतनवाड़ा के रहने वाले भांजे नरेश प्रजापति के साथ बाइक पर सवार हो घर जा रहा था। शाम 7.30 के करीब गिलगवां के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सनीदेवल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका भांजा नरेश प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया।
6 बहनों के बीच इकलौता भाई था घायल नरेश प्रजापति को पहले कोलारस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया। मृतक सनीदेवल प्रजापति 6 बहनों के बीच इकलौता भाई था। कोलारस पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
#शवपर #म #अजञत #वहन #न #बइकसवर #क #रद #मम #क #मक #पर #मत #भज #घयल #हआ #बहन #क #बच #इकलत #भई #थ #Shivpuri #News
#शवपर #म #अजञत #वहन #न #बइकसवर #क #रद #मम #क #मक #पर #मत #भज #घयल #हआ #बहन #क #बच #इकलत #भई #थ #Shivpuri #News
Source link