0

शिवपुरी में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई: नरवर में जेसीबी से मुरम उत्खनन और करैरा में गिट्टी भंडारण पर वाहन जब्त – Shivpuri News

शिवपुरी जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसील नरवर के कस्बा मगरौनी में अवैध मुरम उत्खनन की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के नेतृत्व में टीम ने मौके पर अवैध रूप से मोरम का उ

.

प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी को जब्त कर मगरौनी पुलिस चौकी में सुरक्षित रखवा दिया और मशीन के खिलाफ अवैध उत्खनन का मामला दर्ज कर लिया। टीम में सिपाही रवि नायर, शीशपाल सिंह, यदुराज सिंह और वाहन चालक दीपक शर्मा शामिल थे।

इसी दौरान करैरा तहसील में भी प्रशासन ने अवैध गिट्टी भंडारण के मामले में कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त कर करैरा थाने में रखवाया। प्रशासन दोनों जब्त वाहनों के मामलों में नियमानुसार अर्थदंड की राशि तय करने के लिए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करेगा।

#शवपर #म #अवध #उतखनन #पर #कररवई #नरवर #म #जसब #स #मरम #उतखनन #और #करर #म #गटट #भडरण #पर #वहन #जबत #Shivpuri #News
#शवपर #म #अवध #उतखनन #पर #कररवई #नरवर #म #जसब #स #मरम #उतखनन #और #करर #म #गटट #भडरण #पर #वहन #जबत #Shivpuri #News

Source link