शिवपुरी में आज बिजली कंपनी आरडीएसएस कार्य के तहत कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके चलते तीन प्रमुख फीडरों पर कटौती होगी, जिससे शहर की 20 से अधिक कॉलोनियां प्रभावित होंगी।
.
33/11 केवी मनियर/फतेहपुर के अंतर्गत आने वाले 11 केवी मनियर और फतेहपुर फीडर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कॉलोनी सहित फतेहपुर गांव, जाटव मोहल्ला और परिहार मोहल्ला में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सबसे लंबी कटौती न्यू बस स्टैंड फीडर पर होगी, जो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा। इससे बस स्टैंड क्षेत्र के आसपास की कॉलोनियों में 6 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी।
#शवपर #म #आज #घट #तक #बजल #कटत #शहर #क #स #जयद #कलनय #हग #परभवत #शडयल #जर #Shivpuri #News
#शवपर #म #आज #घट #तक #बजल #कटत #शहर #क #स #जयद #कलनय #हग #परभवत #शडयल #जर #Shivpuri #News
Source link